Kanpur News: सुबह पिता का किया अंतिम-संस्कार, शाम को बेटे की हो गई मौत, एक साथ दो मौतों से हर आंख हुई नम

कानपुर के सजेती में पिता के बाद बेटे की भी हुई मौत

Kanpur News: सुबह पिता का किया अंतिम-संस्कार, शाम को बेटे की हो गई मौत, एक साथ दो मौतों से हर आंख हुई नम

कानपुर, अमृत विचार। सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल रोड में एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसा। जिससे उसके गंभीर चोटें आई हैं। डायल 112 पुलिस उसे घाटमपुर सीएचसी ले गई है। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

सजेती थाना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी सचिन पुत्र तिलकचंद उम्र 28 वर्ष देर शाम वह बरीपाल रोड से घर जा रहा था।कि वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित खाई में जा घुसा। जिससे उसके गंभीर चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सचिन को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

मृतक युवक के पिता के कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उनकी आज सुबह मौत हो गई थी। इधर, देर शाम बेटे की भी मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गया। परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Theft: चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़े...दाे दुकान में की चोरी, दो में रहे असफल, जांच में जुटी पुलिस