'गाजा में नहीं किया नई योजना पर काम तो पद से इस्तीफा दे दूंगा', Benny Gantz ने PM नेतन्याहू को दी धमकी  

'गाजा में नहीं किया नई योजना पर काम तो पद से इस्तीफा दे दूंगा', Benny Gantz ने PM नेतन्याहू को दी धमकी  

तन्याहू की सरकार से इस्तीफा देने की गैंट्ज की धमकी की मंत्रियों ने की आलोचना 

द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा देने की गैंट्ज की धमकी की मंत्रियों ने आलोचना की है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है। सात अक्टूबर, 2023 को, फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने इज़राइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और नागरिकों और सैन्य ठिकानों दोनों पर हमला करते हुए सीमा का उल्लंघन किया। हमले के दौरान इजरायल में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया।

इज़राइल ने जवाबी हमला शुरू किया, गाजा की पूरी नाकाबंदी का आदेश दिया और हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी एन्क्लेव में जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में अब तक 35,200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। अनुमान है कि गाजा में अभी भी हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है।

ये भी पढ़ें : 'भारी शुल्क' की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध : इशाक डार