रामपुर : बंगला आजाद खां पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़
By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। अस्तबल बिजलीघर के फीडर बंगला आजाद खां में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगती देख भगदड़ मच गई और आते-जाते लोग रास्ते में ही रुक गए। आनन-फानन में सूचना दमकल कर्मियों को दी। कुछ देर बाद आग को बुझाया गया। लेकिन जब तब ट्रांसफार्मर की लीडें जल गई थीं।
लीड के जलने से क्षेत्र के लोग रात भर बिना बिजली घर के रहे। एसडीओ पीके सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने से ट्रांसफार्मर खराब हो गया। उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए जल्द ही नया ट्रांसफार्मर रखवा जाएगा।
ये भी पढ़ें : रामपुर: बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में मिला आर्मी के जवान का शव