रामपुर: बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में मिला आर्मी के जवान का शव 

रामपुर: बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में मिला आर्मी के जवान का शव 

DEMO IMAGE

बिलासपुर, अमृत विचार: रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक आर्मी के जवान का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही उसके परिवार व आर्मी यूनिट के हेडक्वार्टर को मामले से अवगत करा दिया है। 

शनिवार दोपहर रूद्र-बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार को स्टेशन मास्टर पूर्वोत्तर रेलवे रूद्रपुर सिटी द्वारा अपराह्न 12 बजे  सूचना दी गई। जिस पर चौकी प्रभारी गेट संख्या 40/6 व 40/7 रेलवे ट्रैक के पास  झाड़ियों में पड़े व्यक्ति का शव देखा। इस पर चौकी प्रभारी ने  मृतक की शिनाख्त कराने पर उसकी जेब की तलाशी लेने पर मिले आधार कार्ड व गले में मिले आर्मी के बिल्ले के माध्यम से उसकी पहचान चंद्रशेखर रेड्डी पुत्र सुब्रमण्यम निवासी कानिकापुरम, गुंटिपल्ले, चिटूर, गुडयानमपल्ले आंध्रप्रदेश के रूप में हुई। 

पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। साथ ही उसके परिवार और आर्मी हेडक्वार्टर को भी मामले से अवगत करा दिया है। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया मृतक जवान की पोस्टिंग धारचूला में थी परिवार व यूनिट से बात करने के बाद वह रानीखेत एक्सप्रेस से काठगोदाम जा रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान