बाराबंकी: 1466 परीक्षक पौने चार लाख कॉपियों का करेंगे मूल्यांकन, 19 मार्च से होगी शुरुआत   

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का समय काफी करीब आ गया है। 19 मार्च से बाराबंकी मुख्यालय पर करीब पौने चार लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1466 परीक्षकों के हाथों शुरू होगा। सोमवार को मूल्यांकन के लिए तय दो कॉलेजों में प्रधान व उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। 

बताते चलें कि गत 12 मार्च को हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य रह जाता है, जिसके लिए होली की छुट्टियां निपटते ही तैयारी शुरू कर दी गईं। बाराबंकी में मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय स्थित दो कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज बालक व बालिका की भूमिका हमेशा से तय होती रही है। इस बार भी राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा। 

19 मार्च से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य के लिए इस बार इंटरमीडिएट में 68 उप प्रधान परीक्षक व 629 परीक्षक और हाईस्कूल के लिए 72 उप प्रधान परीक्षक व 697 परीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। इस तरह कुल 1466 कर्मियों की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा।

दोनों केंद्रों पर कुल 2 लाख 75 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक लाख 29 हजार जबकि राजकीय इंटर कॉलेज में एक लाख 50 हजार कॉपियों की जांच की जाएगी। सोमवार को दोनों केंद्रों पर परीक्षकों को जांच का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दोनों केंद्रों के प्रभारियों ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।  

हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के बीच 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा-ओपी त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: डिस्पोजल पिट में एक्सपायर दवाएं देख भड़के डीएम, कार्रवाई के निर्देश

संबंधित समाचार