बदायूं: वाहन की टक्कर से दुकान के बाहर सो रहे चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं: वाहन की टक्कर से दुकान के बाहर सो रहे चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सहसवान, अमृत विचार। दुकान के बाहर चारपाई डालकर सो रहे चौकीदार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। चौकीदार की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलहरी निवासी वीरपाल (50) पुत्र परमेश्वरी दिल्ली राजमार्ग स्थित मंडी समिति के सामने अफजाल की फर्नीचर की दुकान पर चौकीदारी करते थे। वह रात को दुकान के बाहर चारपाई पर सोते थे। शुक्रवार रात भी उन्होंने दुकान के बाहर चारपाई बिछाई और सो गए। रात को किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गया। चौकीदार की मौके पर मौत हो गई। चारपाई टूट गई। 

तेज आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी। कुछ देर के बाद पुलिस आ गई। वीरपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने चौकीदार की मौत घोषित कर दी। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: खेलते समय गंगा में बही चप्पल, निकालने गया बालक डूबा...परिवार में कोहराम

 

ताजा समाचार

Grenade Attack: उमर अब्दुल्ला बोले- सुरक्षा तंत्र को आतंकी हमलों में वृद्धि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए
Kanpur Dehat: रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो छात्राओं को मारी टक्कर, गंभीर, कानपुर रेफर
दो दिवसीय विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच : पहले दिन के मुकाबलें में कई जिलों से पहुंचे नामी पहलवान 
पंतनगर: संजय वन में सहकर्मियों की पिटाई से चौकीदार घायल
हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी है गुर्जर, जाट और राजपूत... जानिए ऐसा क्यों बोले मौलाना अरशद मदनी
IND vs NZ : न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम बोले-बहुत खुश हूं, हम आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते थे