बदायूं: गरीब कार्ड धारकों के राशन पर डाका, खुले आम चल रहा घटतौली का खेल

डिजिटल तौल को कोटेदार दिखा रहे ठेंगा, उपभोक्ताओं के राशन से कर रहे 20 प्रतिशत कटौती

बदायूं: गरीब कार्ड धारकों के राशन पर डाका, खुले आम चल रहा घटतौली का खेल

बदायूं, अमृत विचार। राशन कोटेदार खुलेआम शासन की व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। उनके द्वारा प्रति उपभोक्ता 20 प्रतिशत राशन की घटतौली की जा रही है। उपभोक्ता से डिजिटल मशीन पर अंगूठा  लगवाने के बाद बाट रखकर पर्ची निकाल ली जाती है। उसके बाद मनमर्जी से राशन तौल कर दिया जाता है। डिजिटल कांटे पर बाट रखकर पर्ची निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इस बात की गवाही दे रहा कि जिले में डिजिटल व्यवस्था को किस प्रकार से माफिया ठेंगा दिखा रहे हैं। जिले में बड़े पैमाने पर राशन में कटौती करने का खेल जारी है। हालांकि जिम्मेदार व्यवस्था में कोई नहीं होने का दावा कर रहे हैं।
 
पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से फ्री में राशन दिया जाता है। जिसमें  पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को यूनिट के अनुसार और अन्त्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन दिया जाता है। राशन वितरण में घटतौली रोकने के लिए शासन की ओर से ई-पॉस मशीन लगाकर आधार कार्ड से लिंक कर दिया है। इसके बाद उपभोक्ता का अंगूठा लगवाने के बाद राशन तौल कर दिया जाता है। इस व्यवस्था का भी कोटेदारों  ने तोड़ निकाल लिया है। कोटेदार उपभोक्ता का अंगूठा लगवाने के बाद डिजिटल मशीन पर बाट रखकर पर्ची निकाल ले रहे हैं। उसके बाद राशन में बीस प्रतिशत की कटौती कर तौल कर दिया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो से तीन दिन पुराना है। वीडियो ग्राम पंचायत म्याऊं की कोटेदार कलावती के यहां का बताया जा रहा है। जिसमें कोटेदार द्वारा रखे गए व्यक्ति द्वारा कांटे पर बाट रखकर पर्ची निकाल ली जा रही है। उसके बाद मनमर्जी से राशन तौल कर दिया जा रहा है। वायरल वीडियो के प्रति पूर्ति विभाग के अधिकारी अनभिज्ञता जाता रहे हैं। उनके द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। डीएसओ रमन मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। जानकारी कर जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने  पर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार