लखीमपुर खीरी: घाघरा नदी में डूबे युवक का चौथे दिन बरामद हुआ शव 

लखीमपुर खीरी: घाघरा नदी में डूबे युवक का चौथे दिन बरामद हुआ शव 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट स्थित घाघरा नदी के पानी में लापता हुए युवक का शव चौथे गिन फ्लड पीएसी ने तलाश के दौरान घाघरा नदी से बरामद कर लिया। शव मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बतादें कि मंगलवार को  कस्बा ईसानगर निवासी चांद सलमानी(20) पुत्र मैलू सलमानी, शादाब (20) पुत्र मरगूब सलमानी,  नसरूद्दीन (18) पुत्र अली अहमद व वजहुद्दीन (17)पुत्र मोहियुद्दीन मिर्जापुर गांव के पास घाघरा नदी के किनारे मैदान में किक्रेट मैच खेलने गये थे। खेलने के बाद चारों युवक नदी में नहाने के लिए पानी में उतर गए। 

बहाव तेज होने के कारण चारों बहने लगे। शादाब, नसरूद्दीन व वजहुद्दीन तो किसी प्रकार जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए थे, लेकिन चांद लापता हो गया था। शुक्रवार की दोपहर फ्लड पीएसी चांद की तलाश कर रही थी। इसी बीच फुसही गौढी गांव के निकट मछुआरों ने झाड़ियों के बीच पानी में शव फंसा देखा तो इसकी सूचना परिवार वालों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फ्लड पीएसी के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पूर्व आर्मी जवान के घर चोरी, ताला तोड़कर नकदी समेत डेढ़ लाख के जेवर पर हाथ किया साफ

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें