SRH vs GT: हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर 

SRH vs GT: हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर 

हैदराबाद। लगातार हो रही बारिश के करण गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 66वां मैच रद्द घोषित कर दिया गया। इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्लेऑफ से बाहर हो गई है। हैदरबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और अंपायर नंद किशोर और विरेंद्र शर्मा ने मैदान का निरीक्षण किया। 

अंत: आधिकारिक रूप से मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। आज का मैच रद्द होने के बाद प्लेऑफ के बने समीकरण के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम नेट रन रेट (-0.377) होने के कारण आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई क्योंकि उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (+0.387) से काफी पीछे है और उनके पास कोई मैच भी नहीं बचा है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए प्लेऑफ में प्रवेश मुश्किल होगा। लखनऊ का नेट रन रेट -0.787 है। उन्हें बेंगलुरु से ऊपर जाने के लिए कम से कम 400 रन से मैच जीतना होगा।

यह भी पढ़ें- माइकल हसी को उम्मीद, दो साल और खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...