Unnao: अच्छी पहल: पालिका ने शुरू की पेड़ों को बचाने की मुहिम, भीषण गर्मी में सुबह-शाम पौधों में करवा रही पानी का छिड़काव

Unnao: अच्छी पहल: पालिका ने शुरू की पेड़ों को बचाने की मुहिम, भीषण गर्मी में सुबह-शाम पौधों में करवा रही पानी का छिड़काव

उन्नाव, अमृत विचार। मई माह में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जहां आम जनमानस बेहाल है। वहीं नगर पालिका गंगाघाट की ओर से फोरलेन के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को बचाने के लिए सुबह-शाम पानी डलवाया जा रहा है। जिससे पेड़ हरे भरे हो रहे हैं।

बता दें गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन कौमुदी पांडे व ईओ मुकेश मिश्रा के निर्देश पर पालिका के टैंकरों से सुबह-शाम कर्मी फोरलेन के डिवाइडर पर लगे तमाम पेड़ों में पानी डालने का काम कर रहे हैं। भीषण गर्मी में पानी मिलने से पेड़ पौधे हरे-भरे हो रहे हैं। 

इसे लेकर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पेड़ों में पानी डालने के लिए सुबह-शाम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो रोजाना पानी डालने का काम कर रहे हैं। जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहने के साथ ही पेड़ों को पड़ रही भीषण गर्मी में झुलसने से बचाया जा सके। पालिका द्वारा कराये जा रहे इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Unnao: नर सेवा-नारायण सेवा ने दो दर्जन स्थानों पर रखवाई नांद, स्थानीय लोग संभालेंगे गोवंशियों को पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी