CBSE 10th 12th Result: मतदान दिवस पर परीक्षा परिणाम घोषित होने से परेशान रहे छात्र-छात्राएं, इन्होंने किया स्कूल में टॉप...

CBSE 10th 12th Result: मतदान दिवस पर परीक्षा परिणाम घोषित होने से परेशान रहे छात्र-छात्राएं, इन्होंने किया स्कूल में टॉप...

उन्नाव, अमृत विचार। मतदान दिवस पर सीबीएसई का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने से मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपनी पोजीशन जानने में असुविधाओं का सामना करना पड़ा। यही नहीं कुछ विद्यालय प्रशासन भी स्टाफ नहीं बुलाकर स्कूल का गौरव बढ़ाने वाले बच्चों को सम्मानित नहीं कर सका।

Clipboard (4)

उन्नाव शहर के डा. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्र समर्ध सिद्धार्थ ने 98.6 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय की हाई स्कूल परीक्षा में टाप किया, जबकि इंटरमीडिएट की रितिका सिंह 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टापर बनीं। वहीं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दही चौकी की जान्हवी अवस्थी 95.4 और इंटरमीडिएट के शिखर वर्मा 92.2 ने विद्यालय के मेधावियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का गौरव पाया।

वीएसईसी के श्रेष्ठ मिश्रा ने 97.2, प्रिंस कुमार ने 96.6, समृद्धि सेंगर ने 96.4, सोनाक्षी सिन्हा ने 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए हाई स्कूल में विद्यालय की मेरिट लिस्ट में क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इंटरमीडिएट में अनुराग वर्मा ने 93, विराट मिश्रा ने 90.2, अर्पित सिंह ने 90 और आदित्य प्रताप सिंह ने 89.2 फीसदी अंक प्राप्त कर टाप फाइव में स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की।

इधर, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दही चौकी अजिता ने 94.4, ओजस्वी यादव ने 92.6, स्वाभिमान पटेल ने 91 और श्रद्धा शुक्ला ने 90.6 फीसदी अंका प्राप्त करते हुए हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं पलक यादव 92.2, अंशिका वाजपेयी 91.8 और अराध्या सैनी ने 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेधावियों की सूची में क्रमशः दूसरा, तीसरा व चौथ स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय की ओर से यह जानकारी उपलब्ध कराते हुए शिक्षक पीपीएल सिंह ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए 95 में 94 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त करना सुनिश्चित कर लिया है। एक छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अगली कक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में शतप्रतिशत 82 विद्यार्थियों को बोर्ड ने उत्तीर्ण घोषित किया है।

एमडीपीएस के अमन त्रिपाठी ने हाईस्कूल में प्राप्त किया दूसरा स्थान

गंगाघाट अंतर्गत सहजनी स्थित महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर में सर्वाेत्तम सफलता का झंडा लहराया। जिसमें हाईस्कूल में अमन त्रिपाठी 97, मानसी त्रिवेदी 94.8, रितिका 94.6, शुभी अग्निहोत्री 93, सचबाला राजपूत 92.8, सार्थक 92, ऋषि निगम 91.8, प्रतिष्ठा गुप्ता 91.4, प्रियांशी सिंह 91 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं इंटर में राधिका यादव 90.4, वैभव महेश्वरी 88.6, नेहा निषाद 86, यश पांडे 84.8, अभिषेक शुक्ला 84, गीतांश ने 81 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

विद्यालय के प्रबंधक मयंक शुक्ला ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया है। इसी तरह राजधानी मार्ग स्थित अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल में रूद्र प्रताप सिंह 93.6, इलिश्वा 92.2, आनया गुप्ता 92, आयशा परवीन 91.8, विराट शर्मा 91.6, पुलकित सिंह 91, सम्भवी साहू 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसी तरह इंटर में अनुभव गुप्ता 89.2, आयरिश गुप्ता 87, प्रिया मेहरोत्रा 86.2 प्रतिशत अंक हासिल किये। प्रबंधक अजय त्रिवेदी और प्रधानाचार्या डेेफनी लेम्यूर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं गोपीनाथपुरम मेें रहने वाले संजय सिंह के बेटे आदर्श ने हाईस्कूल में 94.2 फीसदी अंक हासिल किये। वहीं आईआईटी जी की तैयारी आईएएस बनना चाहते हैं। इसी तरह अंबिकापुरम निवासी प्रांजल वर्मा ने हाईस्कूल में 97 फीसदी अंक हासिल किये हैं।