लखनऊ में वीआईपी नंबर लेने के लिए पहली बार लगी इतनी बड़ी बोली ,13 मई को शुरु होगी नई सीरीज,टूट सकता है ये भी रिकॉर्ड

लखनऊ में वीआईपी नंबर लेने के लिए पहली बार लगी इतनी बड़ी बोली ,13 मई को शुरु होगी नई सीरीज,टूट सकता है ये भी रिकॉर्ड

लखनऊ अमृत विचार । वाहनों के वीआईपी नंबर लेने के लिए लखनऊ में बड़ी नीलामी बोली लगने लगी है। पहली बार नई सीरीज यूपी 32 पीपी 0001 नंबर लेने के लिए आधा दर्जन वाहन मालिक मैदान में हैं। अभी नीलामी बोली शुरू भी नहीं हुई है कि मनपसंद नंबर की चाहत रखने वालों ने बोली लगा दी। स्थिति ये है कि एक गाड़ी मालिक ने शुरुआत में ही एक नंबर पाने के चाहत में 11 लाख की बोली लगा दी, जबकि बोली की शुरुआत 13 मई से होनी हैं। ऐसे में एक नंबर के लिए रिकॉर्ड 11 लाख रुपये की बोली का भी रिकॉर्ड टूट सकता है।
 
अभी तक 0001 नंबर के लिए अधिकतम डेढ़ लाख तक की बोली लगाई गई है। परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में इस बार नए वाहनों के लिए यूपी 32 पीपी सीरीज शुरू की गई है। इसमें वीआईपी, वीवीआईपी नंबरों का रजिस्ट्रेशन 10 मई से शुरू हो गया। पहले ही दिन 59 विभिन्न वीआईपी नंबरों के लिए 117 नई बाइक और नए कार सवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह सभी वाहन मालिक 13 से 15 मई तक परिवहन विभाग के ऑनलाइन वेबसाइट www.parivahan.gov.in/fancy पर नीलामी बोली में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 16 मई को नंबर का आवंटन होगा।
 
इन नबरों के लिए तीन से अधिक दावेदार
 
यूपी 32 पीपी 0001, 1001, 0101, 5100, 2727, 3636, 2100, 9090, 0007, 3200, 8900, 5000, 7000, 2323, 8181, 9393, 6699 के लिए तीन से अधिक नए वाहन मालिकों ने नीलामी बोली में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। मगर कौन से वाहन पर नंबर लेना है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया।

ताजा समाचार

सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार 
अब कानपुर मंडल को नहीं होगी बिजली की किल्लत; पनकी पॉवर प्लांट में 550 मेगावाट बिजली उत्पादन का किया जा रहा