कानपुर में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच दे 1.58 करोड़ ठगे: बेहतर कमाई का दिया झांसा और पार कर दी रकम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पीड़ितों ने चकेरी में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस कर रही जांच 

कानपुर, अमृत विचार। दो जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कंपनी खोली और करीब एक दर्जन लोगों को अच्छे मुनाफे का झांसा देकर करीब 1.58 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोप है कि सभी को शेयर में निवेश करने और बेहतर कमाई का लालच दिया। पीड़ितों को चकेरी पुलिस से राहत नहीं मिली तो कोर्ट की शरण ली और चकेरी थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। 

नौबस्ता के आवास विकास, हंसपुरम निवासी राजेश कुमार उत्तम सहित अखिलेश दीक्षित, अरुण कुमार त्रिवेदी, रामनारायण, नागेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, पवन कुमार दीक्षित, सर्वेश सिंह सिसोदिया, मदनचंद्र शुक्ला, दिनेश चंद्र पाल, मोहम्मद सैफ और दीपक मिश्रा ठगी का शिकार हुए हैं। पीड़ितों के अनुसार आरोपी जाजमऊ निवासी जितेंद्र कुमार व घाऊखेड़ा के अमरपाल ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक कंपनी चकेरी में खोली। 

इसके बाद वर्ष 2023 में राजेश कुमार उत्तम सहित अन्य पीड़ित दोनों जालसाजों के संपर्क में आए। आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद ही पीड़ितों ने लाखों रुपये का निवेश कंपनी में किया। राजेश कुमार उत्तम ने बताया कि उन्होंने कई बार में कुल 12.65 लाख रुपये निवेश किए। सभी पीड़ितों का मिलाकर करीब 1.58 करोड़ रुपये कंपनी में निवेश किए गए। 

काफी समय बीतने पर जब पीड़ितों को मुनाफा नहीं हुआ तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सितंबर 2023 में उन्होंने चकेरी पुलिस समेत अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजेश कुमार उत्तम ने बताया कि थक हारकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से दूरी, निरंतर पढ़ाई से मिली सफलता; जेईई मेन 2025 सेशन 2 का जारी हुआ परीक्षा परिणाम

 

संबंधित समाचार