मेरठ: लापता कारोबारी इमरान अली की रजबहा में मिली लाश, पेट में गोली मारकर की गई हत्या, पहचान मिटने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां कई दिनों से लापता उद्योगपति इमरान अली की लाश महरौली रजबहा से बरामद की गई है। उनके शरीर चोट और गोली के निशान मिले है। जिसे देखर यह कयासा लगाया जा रहा है कि पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया और पेट में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं पहचान मिटाने के लिए उनके चेहरे को पत्थर से कुचला गया। इमरान गुरुवार से लापता थे।
सूचना पह पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह सनसनीखेज घटना परतापुर थाना इलाके की है। लापता इरफान अली की लाश मिलने के मामले में SSP विपिन ताडा ने बताया कि इरफान का अपने पार्टनर्स के साथ पैसे का विवाद था। सूचना मिलने के बाद से 3 टीमों ने सक्रियता से जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी निशानदेही पर स्कूटी बरामद की गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
खबर अपडेट हो रही....