झांसी भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, दूल्हे समेत चार जिंदा जले, दो झुलसे

झांसी भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, दूल्हे समेत चार जिंदा जले, दो झुलसे

झांसी। झांसी-कानपुर राजमार्ग पर पारीक्षा के निकट ट्रक से टक्कर लगने पर एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार दूल्हे सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई है तथा दो अन्य बाराती घायल झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात में जनपद में एरच क्षेत्र के बिलाटी गांव से एक बारात यहां बड़ागांव क्षेत्र के छपरा गांव आ रही थी और उसी दौरान जब दूल्हे की कार पारीक्षा पुल से गुजर रही थे तभी पीछे से आ रही एक डीसीएम टोयोटा ट्रक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद कार का सीएनजी टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस एवं अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया परंतु इस दौरान दूल्हे सहित चार लोगो की जिंदा जल जाने से मौत हो चुकी थी। 

पुलिस ने किसी तरह आग बुझा कर कार के अंदर से लोगों को निकाला। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय दूल्हा आकाश अहिरवार , उसका भाई आशीष (20) , भतीजा मयंक (सात) एवं कार चालक जयकरण (32) की मौके पर ही जल जाने के कारण मौत हो गई एवं अन्य दो बाराती रवि अहिरवार एवं रमेश झुलस गए ।

 पुलिस ने रवि और रमेश को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया । पुलिस अधीक्षक शहर कुमार ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना उपरांत भाग गया। उनके अनुसार रवि एवं रमेश की हालत संतोषजनक बताई गई है।  

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों सहित मां की गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया, इलाके में पसरा सन्नाटा

ताजा समाचार

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने