बरेली में स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

बरेली में स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। गुरुवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई माह से इस धंधे में लिप्त हैं। इज्जत नगर थाने में तैनात एसआई रीता तेवतिया ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। गुरुवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई माह से इस धंधे में लिप्त हैं। इज्जत नगर थाने में तैनात एसआई रीता तेवतिया ने बताया कि बुधवार को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी कि नैनीताल रोड पर नगरिया कलां के पास तिराहा पर एक महिला और पुरुष खड़े हैं। दोनों स्मैक बेचते हैं।

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। आरोपी पति-पत्नी है और मिलकर काम करते हैं। आरोपी पति का नाम मोहम्मद यूनिस व पत्नी का नाम नफीसा है। सीओ तृतीय श्वेता सिंह भी मौके पर पहुंचीं और आरोपी दंपति से पूछताछ कर दोनों की तलाशी ली। आरोपियों के पास से इज्जतनगर पुलिस को 250 ग्राम स्मैक और 6.64 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर