Unnao Accident: तेज रफ्तार बस की ब्रेक फेल...पेड़ से टकराने से 15 घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

उन्नाव में तेज रफ्तार बस की ब्रेक फेल हो गई

Unnao Accident: तेज रफ्तार बस की ब्रेक फेल...पेड़ से टकराने से 15 घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव-हरदोई हाइवे पर दूसरे दिन फिर से हादसा हो गया। इसमें ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसमें करीब 15 लोग घायल हो गए। इनमें से 9 गंभीर लोगों को सीएचसी फतेहपुर चौरासी व बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। जबकि, करीब 6 लोगों को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया। 

बीते रविवार दोपहर हुई ट्रक-बस की टक्कर में घायल हुए लोग अभी इलाज कराकर घर नहीं पहुंच पाए थे कि सोमवार सुबह फिर एक बस की ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष (16) पुत्र राम सजीवन निवासी सदमपुर, हड़हा निवासी शबनम पत्नी चांद बाबू, सलीम पुत्र जमील, गंजमुरादाबाद में कार्यरत व मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी शुभम (25) पुत्र रंजीत को फतेहपुर चौरासी सीएचसी में भर्ती कराया। इसके साथ ही गांव गढ़ा बेहटा मुजावर निवासी शिवकली, हरदोई निवासी ज्योति, आंचल (10), शिवा (5), दिव्यांशु (5 माह) को बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया। 

जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही करीब 6 अन्य मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना के पीछे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक घायल को गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत...घटना के बाद रो-रोकर परिजन हुए बेहाल, जांच में जुटी पुलिस