Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के मामले में पुलिस ने नहीं भेजी रिपोर्ट, सुनवाई टली

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के मामले में पुलिस ने नहीं भेजी रिपोर्ट, सुनवाई टली

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की अर्जी पर कोतवाली पुलिस की ओर से रिपोर्ट न भेजे जाने पर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई टल गयी। अब अदालत ने सुनवाई को 10 मई की तिथि नियत की है।

मानव अधिकार संरक्षण मंच अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल गुप्ता एडवोकेट ने मौलाना पर 9 फरवरी को जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी भीड़ एकत्रित कर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीजेएम सौरभ कुमार वर्मा की कोर्ट में अर्जी दी थी। जिस पर अदालत ने कोतवाली पुलिस से मामले में रिपोर्ट मांगी थी। दो तारीख बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश नहीं की है।

ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन: लंबा होता जा रहा ट्रेनों का इंतजार, 16 घंटे तक देरी से पहुंचीं