दिल्ली: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, इस मामले में चल रहा था फरार

दिल्ली: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, इस मामले में चल रहा था फरार

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 34 में बृहस्पतिवार को राज्य पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

एक अधिकारी ने बताया कि राहुल डबास हत्या के मामले में वांछित था और हत्या के प्रयास व फिरौती के सात अन्य मामलों में कथित तौर पर शामिल था। अधिकारी ने बताया, ''विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर बृहस्पतिवार को रोहिणी सेक्टर 34 में किसी से मिलने आ रहा है। जाल बिछाया गया लेकिन उसने पुलिस को देख हमारी टीम पर गोलियां चलाईं।'' 

अधिकारी ने बताया कि टीम के सदस्यों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थीं, जिस वजह से कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि डबास को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक बन्दूक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली का करीबी सहयोगी है। 

ये भी पढ़ें- 'आपको लूटने की कांग्रेस की साजिश के सामने मोदी दीवार बनकर खड़ा है', प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर साधा निशाना