उमेश पाल हत्याकांड में नया ट्विस्ट, आरोपी वकील ने अदालत में दी अर्जी-नार्को टेस्ट की मांग 

उमेश पाल हत्याकांड में नया ट्विस्ट, आरोपी वकील ने अदालत में दी अर्जी-नार्को टेस्ट की मांग 

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के वकील रहे विजय मिश्रा ने खुद को बेगुनाह बताते हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में खुद का नार्को टेस्ट कराये जाने की अर्जी अदालत में दी है। उसका कहना है कि उमेशपाल हत्याकांड में उसे पूरी तरह से फर्जी फंसाया जा रहा है। इस मामले में शामिल मुल्जिमों से उसका कभी कोई ताल्लुक नहीं रहा है, और न ही उनके किसी अपराध में वो शामिल है। विजय ने अपनी याचिका में लिखा है कि वो खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है। वहीँ अदालत की तरफ से इस अर्जी को लेकर 29 अप्रैल सुनवाई की तारीख दी गई है।  

बुधवार को नार्को टेस्ट करने के लिए अपने वकील हिमांशु पांडे के माध्यम से एडीजे कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। कोर्ट से प्रार्थना की है कि नार्को टेस्ट कराने की प्रक्रिया के लिए संबंधित विवेचना अधिकारी एवं कमिश्नर प्रयागराज को आदेश दिया जाए। पत्र में आरोपी विजय मिश्रा ने दिया यह भी लिखा है कि वह पेशे से वकील है। वह पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार है पैरवी करता रहा है। उमेशपाल हत्याकांड में उसे पूरी तरह से फर्जी फसाया जा रहा है। अधिवक्ता हिमांशु पांडे ने बताया कि आवेदन को कोर्ट ने संज्ञान में लिया है। इस पर अपना पक्ष हमने भी रखा है। जल्द ही सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें -तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर कई राज्यों में Raid, शाहरुख खान की पत्नी का भी रहा है कनेक्शन