महावीर जयंती आज: अमेठी में निकली गई विशाल शोभायात्रा, जैन समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोग हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के जायस कस्बे में महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जैन मंदिर से निकलकर यह शोभायात्रा अल्ताफ़गंज सर्कुलर रोड, नौगजी चौराहा, खरका होते हुए जैन मंदिर पर समाप्त हुई। करीब 3 किलोमीटर की इस शोभायात्रा में जैन समाज के अलावा सर्व समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए। 

इस शोभायात्रा के अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष विक्रांत जैन और कोषाध्यक्ष धीरज जैन विकास जैन राम जी संजय पांडेय अनिल साहू आदि सैकड़ो लोग शामिल थे। आपको बता दें जिले के जायस कस्बे में जैन समुदाय के कई परिवार हैं और इन्हीं परिवार के नेतृत्व में हर वर्ष महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। वहीं कस्बे में निकली इस शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। और शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर जगह- जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा कल: 3880 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

संबंधित समाचार