बदायूं: चालान कटा तो पेट्रोल छिड़ककर चौकी पहुंचा ई-रिक्शा चालक...किया आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। ई-रिक्शा का चालान करने से नाराज चालक ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए चौकी के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे। चालक को पकड़ लिया। उसने बताया कि वह ई-रिक्शा के चालान से परेशान है। चालक को सिविल लाइन कोतवाली ले जाया गया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुद्ध बिहार निवासी अनुज कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। यातायात पुलिस ने उसके ई-रिक्शा का चालान किया था। उसका आरोप है कि उसके पास ई-रिक्शा संबंधी सभी पेपर होने के बाद भी टीएसआई आरएल राजपूत ने 500 रुपये का चालान कर दिया। यातायात पुलिसकर्मी जगह-जगह रोककर चालान करने की धमकी देकर रुपये ले लेते हैं। बुधवार को भी भामाशाह चौक पर चालान की धमकी देकर एक हजार रुपये लिए गए थे। जिससे नाराज होकर वह गुरुवार दोपहर एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचे। मंडी चौकी के पास पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे। अनुज को पकड़ लिया। पुलिस उसे पकड़कर सिविल लाइन कोतवाली ले गई। जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस पर दवाब बनाने के लिए चालक ने ड्रामा किया था। पेट्रोल डालने के बाद देखा उसके पास माचिस भी नहीं थी। 

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि चालान कटने की वजह से ई-रिक्शा चालक ने मंडी से कुछ देर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है। टीएसआई आरएल राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देश पर ई-रिक्शा के सत्यापन का कार्य चल रहा है।

एक दिन पहले उसके ई-रिक्शा पर जुर्माना डाला गया होगा। गुरुवार को चेकिंग के दौरान उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। तो उसका 500 रुपये का चालान किया गया। वह सवारियां लेकर चला गया। कुछ देर के बाद वापस आया और अपने चालान पर नाराजगी जताई। उसे बताया गया कि वाहन चलाते समय डीएल जरूरी है। वह धमकाता हुआ चला गया और अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। उसके पास माचिस भी नहीं थी।

संबंधित समाचार