Bareilly: नशे में चेकिंग, बस में हंगामा! रोडवेज बाबू की उगाही करते वायरल वीडियो से मचा बवाल, जांच बैठी

बरेली, अमृत विचार: रोडवेज बसों में चेकिंग के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। हाल ही में चेकिंग के दौरान लगेज लदे वाहनों को छोड़ने समेत भ्रष्टाचार के संगीन आरोप में बरेली रीजन के तीन सहायक यातायात निरीक्षक निलंबित किए गए थे। अब पीलीभीत डिपो में तैनात बाबू बसों की चेकिंग करते पकड़ा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर आरएम ने जांच बैठा दी। एआरएम और बाबू को स्पष्टीकरण मांगा है।
घटनाक्रम 10 मार्च के आसपास पीलीभीत रोड पर खमरिया पुल के आसपास का बताया जा रहा है। एआरएम की गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर बाबू अजय कुमार रोडवेज की बसों की चेकिंग करने लगा। उसने बरेली से पीलीभीत की ओर जा रही बलरामपुर डिपो की बस रोक ली। परिचालक के मुताबिक नशे में देख बाबू से पूछा कि क्या वह यातायात निरीक्षक है। शराब पीकर चेकिंग का अधिकार उसे किसने दिया।
करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही। सवारियां बस सें उतर गईं। बाबू के साथ मौजूद एक अन्य कर्मचारी को चालक और परिचालक ने घेर लिया। बाबू पर उगाही समेत कई गंभीर आरोप लगा हंगामा कर दिया। डायल 100 को बुला लिया गया। मामला तूल पकड़ गया।
किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने जांच बैठा दी है। उन्होंने पीलीभीत डिपो के एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव के साथ बाबू अजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। एआरएम पवन कुमार ने बताया कि वह चेकिंग के दौरान पेट्रोल पंप बैठे थे। रात के समय चेकिंग के लिए बाबू को साथ लेकर गए थे। बाबू शराब के नशे में नहीं था। बहरहाल नियम है कि गाड़ी चेकिंग टीआई या एटीआई से ही कराई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: शादी के बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, समेट कर ले गई नकदी समेत लाखों के जेवरात