धोखाधड़ी का खेल :  रो हाउस बनाने का झांसा देकर दंपति ने ऐंठे 7 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : चिनहट के शाहपुर में रो हाउस बनाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर ने सचिवालय कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय से 7 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने 16 माह में निर्माण कार्य पूरा होने की बात कहकर नकद और पत्नी के खाते में रुपये लिए। तय समय बाद आधा अधूरा काम देख पीड़ित ने संपर्क किया तो टालमटोल की। रुपये वापस मांगने पर एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। शिकायत पर भाई ने धमकाया। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर चिनहट पुलिस ने दंपति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बादशाहनगर स्थित राजकीय सचिवालय कॉलोनी निवासी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ले में रमेश गोस्वामी के घर पर श्रावस्ती निवासी कुंज विहारी शुक्ल और उनकी पत्नी शशि अंजनी का आना जाना था। दंपति चिनहट के मटियारी में किराए पर रहकर प्रॉपर्टी का काम करते थे। पीड़ित ने बताया कि अप्रैल 2024 में दंपति से मुलाकात हुई। दंपति ने चिनहट के शाहपुर माेहल्ले में रो हाउस बनाकर देने की बात कही।

पीड़ित ने 28 मई को प्लॉट पर मकान बनाने के लिए कुंज विहारी को 2 लाख नकद और उनकी पत्नी के खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए। दंपति ने 16 माह में निर्माण कार्य पूरा कर मकान देने की बात कही थी। तय समय बाद पीड़ित ने निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर संपर्क कर रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने बोला कि रुपये अमेठी निवासी विकास सिंह को दिए हैं और कुछ रुपये निर्माण कार्य में खर्च हुए हैं।

दबाव बनाने पर विकास ने अपनी फर्म प्रकाश वर्क कंस्ट्रक्शन के नाम से चार लाख का चेक दिया। शेष 3 लाख दंपति ने देने की बात कही, लेकिन फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने चेक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया। पीड़ित राजेश खोजबीन करते हुए आराेपी के चिनहट स्थित मकान पर पहुंचा। वहां नौकर से पता चला कि आरोपी परिवार संग भाई अवध के घर जानकीपुरम में रहता है। पीड़ित ने कॉल कर अवध से कुंज विहारी के बारे में पूछा तो वह गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित राजेश कुमार पांडेय ने चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठग ने महिला से ठगे 6.39 लाख

साइबर ठग ने ट्रेडिंग का झांसा देकर महिला से 6.39 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने रहने वाली ऐश्वर्या लता ने बताया कि 16 अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। संपर्क करने पर विलियम फर्नीचर वर्ल्ड 8036 के नाम से टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ दिया गया। दूसरी ओर से चैट और फोन कर बताया कि फर्नीचर ट्रेडिंग में निवेश करने पर मुनाफा मिलेगा। ऐश्वर्या ने निवेश किया तो कुछ मुनाफा मिला। इसके बाद जालसाज ने उनसे कई बार में 6,39,251 रुपये ट्रांसफर करा लिए। मुनाफा न मिलने पर पीड़िता ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो रुपये नहीं निकले। ऐश्वर्या ने संपर्क कर रुपये निकालने की बात कही तो उनसे और मांग की गई। शक होने पर पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

चार लोगों से 2.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी

साइबर जालसाज ने चार लोगों के खातों से 2.40 लाख रुपये उड़ा लिए। कहीं कस्टमर केयर कर्मी तो कहीं पार्ट टाइम जॉब के झांसे में लेकर फंसाया। मड़ियांव, पारा और गोमतीनगर विस्तार के पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूल रूप से गोरखपुर निवासी शशांक दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर जालसाज ने फंसाया। गूगल रेटिंग टास्क का काम कराकर रुपये दिए। उसके बाद पैड टास्क बताकर कई बार में 99,777 रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित शशांक ने मड़ियांव थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 इसी थाना क्षेत्र के आईआईएम स्थित ईशानिका टाउन निवासी रुचिन सिन्हा ने बताया कि बुकिंग के बाद कोरियर नहीं आने पर गूगल से नंबर हासिल कर कॉल की। इसके बाद जालसाज ने लिंक भेजकर खाते से 20,588 रुपये निकाल लिए।मूल रूप से फिरोजाबाद निवासी बृजमोहन के पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को जालसाज ने उनके क्रेडिट कार्ड की मदद से 13,647 रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उधर, गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर स्थित गीतापुरी कॉलोनी निवासी राकेश सिंह का खाता एचडीएफसी बैंक में है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टीवी रिचार्ज किया। खाते से रुपये कटे, लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। गूगल से कस्टमर केयर का नंबर हासिल कर कॉल की। जालसाज ने बातों में फंसाकर 55 बार में 1,06,099 रुपये गायब कर दिए।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : दरोगा और पटरी दुकानदारों में विवाद, डंडे से पीटने का आरोप, आक्रोशित दुकानदारों ने कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार