बदायूं: प्यार के बीच आया परिवार तो कपल पहुंच गया थाने, जान को बताया खतरा..सुरक्षा की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विजय-नगला, अमृत विचार: एक गांव निवासी प्रेमी युगल ने थाने जाकर अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। कहा कि वह दोनों बालिग हैं और साथ में रहना चाहते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी-प्रेमिका फिल्मी स्टाइल में थाने पहुंचे। अपने परिवारों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने दोनों को थाने पर बैठाया और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी युगल एक ही गांव के हैं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। दोनों परिवार में पहले से विवाद भी चल रहा है। बुधवार रात प्रेमी-प्रेमिका फरार हो गए थे। युवती के परिजनों ने घर से गायब देखा तो रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। 

गुरुवार को प्रेमी युगल पुलिस के पास पहुंचा और सुरक्षा की मांग करने लगा। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचे तो प्रेमी युगल ने बालिग होने की बात कही। प्रेमिका ने कहा कि प्रेमी के साथ ही रहेगी। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि युवक-युवती ने थाने आकर शिकायत की थी। जान का खतरा बताया था। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, रास्ते से गुजर रहे दूधिया की गोली लगने से मौत

संबंधित समाचार