सिस्को की Vodafone Idea से बड़ी साझेदारी, नेटवर्किंग सुविधा को करेंगे बेहतर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को को दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) से नेटवर्किंग उपकरण का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर दूरसंचार कंपनी के 4जी और 5जी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है। वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल नेटवर्क विस्तार में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी, जिसके लिए उसने पहले ही नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को शामिल कर लिया है। 

सिस्को ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, “वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क ढांचे को बदलने के लिए सिस्को के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत Vi, सिस्को द्वारा संचालित अत्याधुनिक मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (एमपीएलएस)-आधारित ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैनात करेगी।” 

हालांकि, कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। एमपीएलएस प्रौद्योगिकी आवाज, डेटा (आंकड़ा), वीडियो आदि जैसी विभिन्न सेवाओं के प्रसारण के लिए नेटवर्क को कई परतों में विभाजित करने में मदद करती है। 

ये भी पढ़े :  Meta ने डेवलप किया AI smart glasses, भारत में जल्द होगा लांच