Bareilly: इस फर्म पर लगा एक लाख का जुर्माना, जांच में सड़क की गुणवत्ता फेल

बरेली, अमृत विचार: सड़क, नाली निर्माण में मानक की अनदेखी पर नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने ठेकेदार फर्म पर एक लाख का जुर्माना लगाया।
मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एई शिरीष कुमार ने बुधवार को वार्ड 55 सैदपुर हॉकिंस में नर्सरी रोड से सैदपुर हॉकिंस तक सड़क व प्राथमिक स्कूल तक मरम्मत व नवीनीकरण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मैसर्स सिपट्टर सिंह ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे 1017.94 वर्ग मीटर सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही थी। सड़क पर पांच सेमी की जगह बिटुमिन की मोटाई 3.50 सेमी पाई गई। ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।
नगर आयुक्त ने भी की थी कार्रवाई
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने 1 मार्च को सैदपुर हॉकिंस की सड़क का निरीक्षण किया था। सड़क निर्माण कार्य में देरी और अनुबंध की शर्तों की अनदेखी पर सिपट्टर फर्म पर मुकदमा दर्ज करने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिए थे। काम तो शुरू कर दिया गया लेकिन गुणवत्ता का ध्यान दिया गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 5 करोड़ की योजना, 2 करोड़ खर्च...फिर भी पौधे मुरझा गए!