अमरोहा: आवारा पशुओं का आतंक...सांड ने होमगार्ड को पटक-पटककर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सैदनगली, अमृत विचार। खेत पर जा रहे होमगार्ड किरनपाल पर सांड ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना से ग्रामीणों में रोष है। घटना के समय किरनपाल अपने घर से खेत पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में एक बेकाबू सांड ने उन पर हमला कर दिया।

मामला थाना सैदगगली क्षेत्र के गांव पुटसल का है। 47 वर्षीय किरनपाल पुत्र चतरू सिंह अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। किरनपाल सिंह (47) आदमपुर थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की सुबह वह गांव में अपने खेत पर घूमने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में  सांड ने उन पर हमला बोल दिया। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण उनकी तरफ दौड़ पड़े और लाठी डंडों से सांड को दौड़ाया। सांड के हमले में किरनपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल होमगार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों के मुताबिक, मृतक किरनपाल अविवाहित थे और अपने बड़े भाई के परिवार के साथ रहते थे। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांड फसलों को खराब करने के साथ अब लोगों की जान ले रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में छुट्टा पशुओं ने कई लोगों को पर हमला बोला है, लेकिन घटनाओं के बाद भी प्रशासन द्वारा पशुओं को पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है।

संबंधित समाचार