बदायूं: योगा स्थल तैयार, मरीजों को योगाभ्यास नहीं करा रहा विभाग

बदायूं: योगा स्थल तैयार, मरीजों को योगाभ्यास नहीं करा रहा विभाग

बदायूं, अमृत विचार: जिला अस्पताल स्थित होम्योपैथिक विभाग में मरीजों को सुबह-शाम योगा कराने के निर्देश हैं। इसके लिए योगा स्थल भी बनाया गया है लेकिन यहां पर विभाग द्वार योगा नहीं कराया जाता है। जिससे मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

होम्योपैथिक विभाग में सुबह सात बजे से दस बजे तक योग कराए जाने की व्यवस्था है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। लेकिन स्थानीय होम्योपैथिक विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते योगा नहीं कराया जा रहा है। योगा कराने को योग टीचर भी कागजों में तैनात है। वह हर रोज योग करा भी रहा है। 

योगा स्थल पर ऐसा कभी देखने को नहीं मिल रहा है। कागजों मे चल रहे योगाभ्यास को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने बताया कि योग कराया जा रहा है। विभाग की व्यवस्था के अनुसार समय-समय पर योग कराया जा रहा है। योग कराने के समय के बारे में पूछने पर किसी के पास कोई जबाव नहीं है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: भाजपा विधायक के साथ फोटो वायरल, युवक बोला मैं सपा का था, हूं और रहूंगा...फेसबुक पर निकाली भड़ास

ताजा समाचार

रात को सोने से पहले ये चीजें भूलकर भी न खाएं, हो सकती है ये दिकक्त
शाहजहांपुर: अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई से गिरा बैनामों का ग्राफ, प्लाट खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़े लें पूरी खबर
ICSE ISC Result 2024: कानपुर में 10वीं में ओजस्वित, अनुष्का व आयुषी ने हासिल किए 99.4 फीसदी अंक, 12वीं में प्रतिष्ठा सचान ने शहर में किया टॉप
सीतापुर: मई के महीने में पारा पंहुचा 40 से 42 डिग्री, लोगों की जुबां से निकलने लगा- उफ ये गर्मी !
VIDEO : अक्षरा सिंह का गाना 'Adaa Qatilana' रिलीज, लोगों को झूमने पर कर देगा मजबूर
गर्मियों की छुट्टियों में उठाये नेपाल का लुत्फ,करें पशुपतिनाथ का दर्शन