Lok Sabha Election 2024: बांदा में वोटर आईडी कार्ड बिना 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की मदद से डाल सकेंगे वोट

बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में 20 मई को होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: बांदा में वोटर आईडी कार्ड बिना 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की मदद से डाल सकेंगे वोट

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में चैथे चरण में 20 मई को मतदान होना है। भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उधर, मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त वोटर आईकार्ड की आवश्यकता होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के मतदाताओं को अवगत कराया है कि 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता को अपनी पहचान के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज यथा आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंकोंध्डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए।

फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटीआईडी (यूआईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। बताया कि मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ के माध्यम से मतदान तिथि से पूर्व वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय आदि का उल्लेख रहता है। मतदाता सूचना पर्ची को पहचान व दस्तावेज के रूप में नहीं माना जाएगा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: Unnao में प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों का रोका वेतन, पढ़ें- पूरी खबर