बरेली: अगर नहीं पहुंची आपके पास वोटर पर्ची तो न लें टेंशन, आपके पास हैं ये 15 ऑप्शन

बरेली: अगर नहीं पहुंची आपके पास वोटर पर्ची तो न लें टेंशन, आपके पास हैं ये 15 ऑप्शन

बरेली अमृत विचार। सात मई यानी कि कल लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान होना है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदाता वोटिंग कर सकेंगे। ऐसे में कई घरों पर बीएलओ की लापरवाही से मतदान पर्ची नहीं पहुंची है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने 15 विकल्पों को तैयार किया है, इसके जरिए मतदाता अपना वोट डाल सकेगा। 

यह भी पढ़ें- वोट देने से पहले कर लें ये App डाउनलोड, लंबी-लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने 15 विकल्पों की सूची जारी की है। मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इसमें पहला विकल्प पहचान पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदान पहचान, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, राज्य केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र, 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, फोटो युक्त पेंशन अभिलेख तथा भूतपूर्व सैनिक पेंशन भुगतान आदेश वृद्धावस्था पेंशन आदि, फोटो योग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त शारीरिक रूप से असक्त होने का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सांसदों विधायकों विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड के जरिए वह वोट डाल सकेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: कल तीसरे चरण का मतदान, चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना