संभल : आचार संहिता के उल्लंघन में सपा प्रत्याशी व असमोली विधायक सहित 50 के खिलाफ मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल/सौंधन/अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों पर सवार होकर रोड शो निकालने में लोकसभा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क व असमोली विधायक पिंकी यादव सहित 29 लोगों व 21 वाहन स्वामियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

प्रभारी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने कैलादेवी थाने में तहरीर देकर कहा कि गांव बमनपुरी में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क विधायक असमोली पिंकी यादव व विधायक पति प्रमोद यादव अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाल रहे थे। मौके पर पहुंचे प्रभारी मजिस्ट्रेट ने लोकसभा प्रत्याशी से रोड शो में इस्तेमाल मानक से अधिक वाहनों की परमिशन दिखाने को कहा, लेकिन सपा प्रत्याशी परमिशन नहीं दिखा पाए।

मानक से अधिक वाहन होने पर धारा 144 का उल्लघंन मानते हुए प्रभारी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने लोकसभा प्रत्याशी जिया उर्रहमान बर्क, विधायक पिंकी यादव उनके पति प्रमोद यादव,इनके समर्थक कुवंरपाल, शहीद, योगेंद्र, अजयपाल, महीपाल, रिफाकत अली, रामकेश, जयपाल, सुरेश, विरेश, बालिस्टर, देवेंद्र, रामकिशोर, श्रीचंद, वीरपाल, शंकर सिंह, धनीराम, रामाशंकर, वारिस, अब्दुल हकीम, सलमान, देवेंद्र, सोमवीर, प्रमोद, चंद्रसैन और 21 अज्ञात वाहन स्वामियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं : Lok Sabha Elections 2024 : संभल पुलिस ने कर दी मुनादी, फर्जी मतदाता छोड़े दें इलाका

संबंधित समाचार