Route Diversion In Kanpur: नामांकन को लेकर रूट डायवर्जन लागू...चप्पे-चप्पे पर तैनात यातायात पुलिस, यहां से नहीं गुजर सकेंगे वाहन
कानपुर में नामांकन को लेकर रूट डायवर्जन लागू
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में नामांकन को लेकर 18 अप्रैल से 29 अप्रैल तक यातायात को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर व्यवस्था की गई है। डीसीपी यातायात आरती सिंह का कहना है, निर्धारित तिथियों में शहरवासी वेबजह इन रूट से न गुजरें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कुछ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी।
उन्होंने बताया कि फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मेघदूत तिराहा होकर सरसैया घाट चौराहा वीआईपी रोड की तरफ जाना है, मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
वहीं कंपनी बाग रेव थ्री की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें वीआईपी रोड होकर सरसैया घाट की तरफ जाना है, वे मर्चेंट चैंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन तिराहा एमजी कॉलेज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यहां पर पार्किंग व्यवस्था
1. नगर निगम इंटर कॉलेज
कोतवाली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें कचहरी जाना है पार्क करेंगे।
2. सरसैया घाट चौराहा से घाट की ओर सड़क के दोनों तरफ
मेघदूत तिराहा की तरफ आने वाले वाहन जिन्हें कचहरी जाना है ऐसे वाहन पार्क करेंगे।
3. डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम
कंपनीबाग की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें कचहरी जाना है पार्क करेंगे।
4. नगरनिगम इंटर कॉलेज के सामने फुटपाथ व एमजी कॉलेज चौराहा के पास खाली मील की जमीन
परेड व लाल इमली की तरफ आने वाले वाहन पार्क करेंगे।