दिल्ली: गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में लगी आग से अब भी निकल रहा धुआं, लोगों को सांस लेने में दिक्कत 

दिल्ली: गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में लगी आग से अब भी निकल रहा धुआं, लोगों को सांस लेने में दिक्कत 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों बाद सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई। 

‘लैंडफिल’ के करीब रहने वाले कई लोगों ने गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की है। डीएफएस ने कहा, ‘‘हमारी टीम वहां हैं और आग को पूरी तरह से बुझाने का काम कर रही हैं। आग लगने की सूचना रविवार शाम पांच बजकर 22 मिनट पर मिली। शुरुआत में हमने दो दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन बाद में आठ दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।’’ 

ये भी पढ़ें- 22 अप्रैल: पृथ्वी दिवस मनाकर धरा को बचाने के संकल्प का दिन, जानें आज का इतिहास