UP Board Result 2024 : मुरादाबाद की अनन्शी की यूपी में 7वी रैंक तो दिपांशी ने हासिल किया 8वां स्थान, पिता बोले - बेटी को बनाऊंगा IPS चाहे...

UP Board Result 2024 : मुरादाबाद की अनन्शी की यूपी में 7वी रैंक तो दिपांशी ने हासिल किया 8वां स्थान, पिता बोले - बेटी को बनाऊंगा IPS चाहे...

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा अनन्शी यादव ने 97.33 प्रतिशत अंक लाकर यूपी में 7वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि जिले की टॉपर रही हैं। वहीं दीपांशी और तनिष्का गुप्ता ने 97.18 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में आंठवा स्थान प्राप्त किया। साथ ही जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने मुरादाबाद का नाम रोशन किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी जा रही हैं। 

अनन्शी यादव के पांच भाई बहन हैं। जबकि माताजी ग्रहणी है और पिता निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर हैं। अनन्शी यादव का सपना है कि वह बड़े होकर डॉक्टर बने और देश की सेवा करें। जबकि बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की आठवीं रैंक की छात्रा दीपांशी के पिता स्कूल टीचर हैं और वह गणित के अध्यापक हैं। जबकि माता हाउस वाइफ हैं। दिपांशी का एक भाई और एक बहन है। दीपांशी ने सबसे ज्यादा मार्क गणित में हासिल किए हैं। दीपांशी चाहती हैं कि वह आईपीएस बनकर देश की सेवा करें उनका सपना है कि वह आईपीएस बने इसके लिए वह तैयारी कर रही हैं। 

उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई को लेकर मोटिवेशन अपने पिता से मिला है। जबकि स्कूल के टीचर और उनके दोस्तों से भी सपोर्ट मिली। दीपांशी के पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने प्रदेश में आंठवा स्थान लाकर उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। अब उनका सपना है कि वह अपनी बेटी को और ज्यादा पढ़ाकर उसे आईपीएस या आईएएस अधिकारी बनाएंगे। दीपांशी के पिता का कहना है चाहे इसके लिए उन्हें खुद को गिरवी ही क्यूं न रखना पड़े। लेकिन, वह पीछे नहीं हटेंगे। 

ये भी पढ़ें : UP Board Result 2024 : काजल सिंह ने किया अमरोहा का नाम रोशन, 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान