अमरोहा : नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशीली दवा बनाने का कच्चा माल किया बरामद, कई घंटे चली छापेमारी

अमरोहा : नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशीली दवा बनाने का कच्चा माल किया बरामद, कई घंटे चली छापेमारी

छापेमारी के लिए जाती दिल्ली नारकोटिक्स की टीम

गजरौला, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ व नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए नशीली दवा और ड्रग्स आदि बनाने की आशंका में कच्चा माल बरामद किया है। हालांकि अभी मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आ सका है। सभी टीमें मामले की जांच में जुटी हैं ताकि इस धंधे में जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके।

बताते हैं कि दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ द्वारा तीन दिन पूर्व एक युवक को पकड़ा था जिसके पास से नशीली दवा आदि बरामद हुईं थीं। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सामने आया कि इस मामले के तार गजरौला क्षेत्र से जुड़े थे। गुरूवार को दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ, नारकोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सलेमपुर गौसाईं गांव के मझरा में चाकीखेड़ा मंदिर के समीप बनी एक फैक्ट्री में छापा मारा, मगर वहां पर ताला लगा मिला। यहां पर टीम को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के ही गांव अहरौला तेजवन गांव में एक व्यक्ति के घर पर कच्चा माल रखा है। टीम वहां पर पहुंची और यहां से कच्चा माल बरामद किया।

आशंका है कि यह माल नशीली दवा व ड्रग्स आदि में काम आता है। बताते हैं कि इस कारोबार का मुख्य आरोपी नगर के लोहिया नगर का निवासी है, हालांकि अभी वह पकड़ से दूर है। नशीली दवा और ड्रग्स आदि बनाने की आशंका में की गई छापेमारी के बाद गांव के लोगों में भी दिन भर चर्चा चलती रही। वहीं दिल्ली पुलिस व नारकोटिक्स की टीमें पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही हैं ताकि इस मामले से जुड़े लोगों के नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। ड्रग इंस्पेक्टर रुचि बंसल ने बताया कि दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने छापेमारी की थी, मौके से कच्चा माल बरामद हुआ है। 

ये भी पढ़ें : अमरोहा: युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, मंगेतर को भेजा Video...तुड़वाई शादी