संभल : काफिला रोका तो नामांकन कराने को साइकिल पर सवार हुए सपा प्रत्याशी

डा. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कराया सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन

संभल : काफिला रोका तो नामांकन कराने को साइकिल पर सवार हुए सपा प्रत्याशी

संभल, अमृत विचार। चुनावी माहौल में उम्मीदवार हर हालात से निपटने को तैयार हुए घूम रहे हैं। संभल में नामांकन कराने जा रहे सपा प्रत्याशी का काफिला पुलिस ने रोका तो सपा प्रत्याशी कार से उतरे और साइकिल पर सवार होकर नामांकन स्थल की दौड़ लगा दी।

पूर्व सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क को समाजवादी पार्टी ने संभल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। जियाउर्रहमान बर्क अब तक कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं। जियाउर्रहमान बर्क समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए बहजोई कलेक्ट्रेट गये थे। पुलिस प्रशासन ने तय व्यवस्था के तहत नामांकन स्थल से काफी पहले टिकटा तिराहा पर काफिले की कारों को रोक दिया।

कहा गया कि यहां से आगे केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक ही कार से जा सकते हैं। किसी तरह प्रत्याशी के साथ जनप्रतिनिधियों की कारों को निकाल कर आगे बढ़ाया गया लेकिन रेलवे क्रासिंग के पास फिर से कारों को रोककर पुलिस ने साफ कर दिया कि यहां से आगे केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक की कार से जा सकते हैं। कारों के रोके जाने की वजह से सड़क पर जाम जैसे हालात बने तो सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ ने एक साइकिल मंगाई और साइकिल पर सवार होकर नामांकन स्थल की तरफ चल पड़े।

सपा प्रत्याशी साइकिल पर और सुरक्षा कर्मी उनके साथ दौड़ते हुए चलने लगे। इस नजारे को देखकर पुलिस प्रशासन भी अवाक रह गया। हालांकि जियाउर्रहमान के नामांकन स्थल पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उनकी कार को भी जाम से निकलवाकर आगे भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि प्रत्याशी व प्रस्तावकों के अलावा बाकी कारों को नामांकन स्थल से पहले पार्किंग पर रोका जा रहा है।

ये भी पढ़ें : संभल : गर्भपात से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा....सीएमओ ने निजी अस्पताल को कराया सील

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप  
कासगंज: नाला निर्माण को लेकर आमने-सामने आए सभासद और ठेकेदार, कहासुनी के बाद रोका गया कार्य
प्रयागराज: अतीक की 75 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुल्डोजर, PDA ने लिया एक्शन  
Unnao: परिजनों की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, अलग-अलग तीन मामलों में दो युवतियों व एक युवक ने की खुदकशी
हल्द्वानी दंगा का मास्टर माइंड अब्दुल की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट, सरकार से मांगा जवाब
बदायूं: बच्चे से कुकर्म के आरोपी किशोर को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, 25 हजार रुपये का लगाया जुर्माना