पुलिस की बड़ा कार्रवाई: 100 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त कर चार नाइजीरियाई नागरिकों को किया गिरफ्तार

पुलिस की बड़ा कार्रवाई: 100 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त कर चार नाइजीरियाई नागरिकों को किया गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकान से 25 किलोग्राम मादक पदार्थ ‘मेथिलीन डाइऑक्सीफेनथाइलामाइन’ (एमडीएमए) बरामद किये जाने के बाद चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए एमडीएमए की कीमत काला बाजार में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसे एक्टेसी या मॉली के नाम से भी जाना जाता है। 

उन्होंने बताया, ''ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकाने में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से एमडीएमए का उत्पादन करते हुए पकड़े जाने के बाद बुधवार रात को चार नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया।'' ग्रेटर नोएडा में 2023 से इस तरह का यह तीसरा मामला है, जब विदेशी नागरिकों को उनके किराये के मकानों में मादक पदार्थों का उत्पादन करते हुए पकड़ा गया है। 

यह भी पढ़ें:-साथ जी न सके तो क्या...मरना ही कबूल, बाराबंकी में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, इस वजह से था जुदाई का डर