उन्नाव: सड़क हादसों में दो की हुई मौत, दर्जन भर लोग हुए घायल

माखी, बांगरमऊ, अजगैन, दही, बेहटा मुजावर थानाक्षेत्रों में हुए हादसे 

उन्नाव: सड़क हादसों में दो की हुई मौत, दर्जन भर लोग हुए घायल

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की जान चली गई। वहीं 15 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

केस-1

माखी थानाक्षेत्र के गांव रुदई खेड़ा निवासी अजय (16) पुत्र कमलेश आसीवन थानाक्षेत्र के रसूलाबाद निवासी साथी शिवम (15) के साथ आसीवन थानाक्षेत्र के रसूलाबाद कस्बा में नवरात्रि में लगने वाला मेला देखने गए थे। चकलवंशी-मियागंज मार्ग पर जरुआखेड़ा गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें मियागंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवम का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुचे दिवंगत किशोर के पिता कमलेश ने बताया कि वह परिवार सहित चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते हैं। 15 दिन पहले ही गांव लौट थे। बेटे की मौत से मां यशोदा, बड़ा भाई करन व छोटा अजीज बेहाल हैं। एसओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

केस-2 

माखी थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव के मजरा गुमानीखेड़ा निवासी नरेश पाल (57) खेती करता था। अपने पास जमीन कम होने से वह बटाई पर खेती कर परिवार पालता था। बुधवार सुबह पांच बजे वह गेहूं काटने पैदल जा रहा था। तभी सड़क पार करते समय चकलवंशी-संडीला मार्ग पर संडीला जा रहे गिट्टी लदे डंपर ने उसे कुचल दिया। इसमें उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सड़क पर बल्ली लगाकर डंपर रुकवाया और पुलिस को सौंपा। घटना के बाद डंपर चालक ने नंबरों को मिटाने का भी प्रयास किया। पति की मौत से पत्नी कंटा, चार बेटे सुबेदार, सरोज, सुमित, टिंकल व दो बेटियों सुनीता व अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ संदीप मिश्रा ने बताया कि डंपर कब्जे में है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

केस-3 

माखी थानाक्षेत्र के मेथीटीकुर गांव निवासी प्रहलाद अपनी पत्नी श्रीमती (35), बेटी महिमा (17) व बेटे नितिन (19) के साथ गेहूं काटने के लिए निकला था। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पशु चिकित्सालय के पास कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मारने के बाद पैदल सड़क पार कर रही सादिया (25) पुत्री सादिक को भी चपेट में ले गया। इसमें पांच लोग घायल हो गए। मौजूद राहगीरों ने कंटेनर रुकवाया और पुलिस को सौंप दिया। घायलों को सफीपुर सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने सादिया व श्रीमती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ संदीप मिश्र ने बताया कि कंटेनर कब्जे में है। चालक फरार है। घायलों में दो को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

केस-4 

बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत नसीमगंज मोहल्ला निवासी अखलाक (32) व दरगाह मुहल्ला निवासी तैय्यब (35) दोस्त हैं। दोनों बाइक से कहीं गए थे। कोतवाली क्षेत्र के ही बोधेश्वर मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसमें वे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

केस-5 

बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के तकिया निगोही गांव के मजरा पवारन खेड़ा निवासी मालती (25) चार महीने की गर्भवती है। वह अपने दो साल के बेटे शिवा के साथ दुकान गई थी। वहीं से दोनों पैदल घर लौट रहे थे। तकिया-गौरिया कला मार्ग पर तकिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार कांटा गुलजारपुर निवासी विनोद (35) ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में मालती व बाइक सवार विनोद घायल हो गया। जबकि साथ रहा बेटा बाल-बाल बच गया। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

केस-6 

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी छविनाथ (50) पुत्र फूलचंद्र बुधवार को ट्रैक्टर की सर्विस कराने बांगरमऊ आया था। शाम को वह ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था। तभी हरदोई मार्ग स्थित शेख़ औलिया पीर बाबा की मजार के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया और छविनाथ गंभीर घायल हो गया। मौके पर रहे लोगों ने आनन-फानन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

केस- 7

अजगैन कोतवाली अंतर्गत अजीजपुर लोखरिया गांव निवासी हरिशंकर पुत्र शिव नंदन बुधवार शाम घर से कोइथर गांव स्थित अपनी कबाड़ की दुकान जा रहा था। तभी सेवरा गांव के मोड़ पर अनियंत्रित ट्रैक्टर उसकी बाइक से टकरा गया। जिसे लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया और हाथापाई होने लगी। जिसमें बाइक सवार को चोटे आई हैं। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। दूसरी घटना में कमलेश पुत्र जगदेव निवासी भागू खेड़ा पत्नी अनीता व बेटे अमित के साथ बाइक से इब्राहिमपुर गांव किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। तभी टोल प्लाजा पर रिस्तेदारों को छोड़कर घर वापस जा रहे मोहारी गांव निवासी कोमल पुत्र कमलेश की बाइक से उसकी आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी लाया गया। घायल कमलेश व हरिशंकर को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

केस- 8

दही थानांतर्गत पुरवा रोड पर बुधवार को तुर्कमान नगर के पास एक दुकान के सामने सवारी लेकर जा रहे आटो पर अचानक नीम का पेड़ गिर गया। इसमें आटो पेड़ के नीचे दब गया। जिसमें चालक सहित आटो में बैठे छह लोग भी घायल हो गए। लोगों ने दही पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी औद्योगिक अरविंद सिंह ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। बताया कि घायलों में चालक सहित अंशिका पुत्री पप्पू. माधुरी पत्नी पप्पू निवासी पीडी नगर सदर कोतवाली, निर्मल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अतरसई कोतवाली पुरवा. आटो चालक दिनेश पुत्र रामलाल निवासी मदनपुर अजगैन. बुढ़ाना पत्नी रामखेलावन निवासी खड़गी खेड़ा पुरवा शामिल थे। दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त आटो को रोड से हटवाकर यातायात सुचारु करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: पोक्सो एक्ट के मामलों में पीड़िता की आयु होनी चाहिए निर्धारित, हाईकोर्ट ने जारी किये निर्देश