बैलेट पेपर से हुए 11 लोकसभा चुनाव, रद्​द हुए 1.16 लाख से अधिक वोट

सबसे अधिक 1989 क चुनाव में रद्​द हुए थे 18,530 वोट, 1962 से 1999 तक चुनाव तक बैलेट पेपर से डाले गए थे वोट

बैलेट पेपर से हुए 11 लोकसभा चुनाव, रद्​द हुए 1.16 लाख से अधिक वोट

बाराबंकी, अमृत विचार। बैलेट पेपर से वोट डालने के दौरान मतदाताओं की लापरवाही और मतदान के नियमों की पर्याप्त जानकारी के अभाव में 11 चुनावों में एक लाख 11 हजार से अधिक मतदाताओं के वोट रद्द हो गए। स्थिति यह थी कि 1989 के लोकसभा चुनाव में कुल पड़े वोटों में से 4.05 फीसदी यानी 18530 वोट रद्द कर दिए गए थे। जो कि इन 11 चुनावों में सबसे अधिक रहा।

2004 के लोकसभा चुनाव से पहले जिले में लोकसभा चुनाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान किया जाता था। बैलेट पेपर पर मतदाता निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली मुहर को प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने लगाते थे। यदि किसी मतदाता द्वारा मुहर दो प्रत्याशियों के नाम के बीच लगाई जाती या मुहर की स्याही दूसरे प्रत्याशी के नाम के आगे भी लग जाती या अधूरी मुहर लगाई जाती थी तो उक्त वोट को निरस्त कर दिया जाता था।  बैलेट पेपर से वोट डालने के दौरान लापरवाह या पर्याप्त जानकारी न होने के चलते 1962 से 1999 तक हुए 11 चुनावों में कुल एक लाख 16 हजार 830 मतदाताओं के वोट रद्द हो गए थे। 1967 में 6.92 और 1991 के लोकसभा चुनाव में 3.65 तथा 1999 के चुनाव में 1.63 फीसदी वोट रद्​द हुए थे।  

देखें आंकड़े 
वर्ष--    कुल पड़े वोट--वैलिड वोट-- रद्द वोट
1962--233201--223476--9725
1967--301217--285759--15458
1971--265580--257976--7604
1977--305749--298295--7454
1980--311092--304293--6799
1984--387428--380210--7218
1989--456710--438180--18530
1991--450698--434209--16489
1996--507199--498070--9126
1998--582282--574168--8114
1999--631347--621036--10313
----------------------------------------------
 कुल रद्​द वोटों की संख्या--- 1,16, 830
------------------------------------------------

नोट--1962 से पहले चुनाव में रद्​द हुए वोटों को संख्या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। जबकि 2004 के चुनाव से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाने लगा है।

ये भी पढ़ें -Loksabha Election 2024: मैनपुरी से डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- ऐतिहासिक होगी.. यहां से जीत