बाराबंकी में नहीं थम रहा आग का कहर,तेज हवा के चलते चपेट में आये कई घर 

बाराबंकी में नहीं थम रहा आग का कहर,तेज हवा के चलते चपेट में आये कई घर 

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत इटाहुआ गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन छप्परनुमा घर जलकर राख हो गए और तीन मवेशी भी घायल हो गए। इस घटना में लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पीड़ित के घर पहुंच उनका ढांढ़स बंधाया और सरकार से हर संभव मदद दिलाने बात कही।

जानकारी के अनुसार आग इस तरह विकराल थी कि घर से कोई सामान निकाला नहीं जा सका। घर के कीमती सामानों के साथ नगद रुपये तक जल कर स्वाहा हो गए। आग सबसे पहले अम्बरीष पुत्र अशरफी लाल के घर में लगी और तेज हवाओं के कारण अगल बगल के दर्जनों झोपड़ी के घर और छप्पर में आग लग गई। इस घटना में सुरसुता पत्नी चन्द्रेश, जैसीराम पुत्र राम आधार, राम आधार पुत्र गजोधर, राजेश पुत्र श्री कृष्णा ,रामकला पत्नी रामसमुझ ,त्रिलोहन पुत्र छेदू ,पवन कुमार पुत्र छेदू, भारत राम पुत्र  छेदू,सुरेश चंद्र पुत्र प्यारेलाल, मालिक राम पुत्र प्यारेलाल ,तुलसीदास पुत्र राम आधार के घरों और छप्परों में हवा के कारण आग फैल गई इनके छप्परनुमा आशियाने  जलकर स्वाहा हो गए।

ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि चंद्रेश वर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा अपने स्तर से राहत सामग्री उपलब्ध करायी। राजस्व विभाग की टीम कानून गो ओर लेखपाल ने मौके पर पहुँच पीड़ितों से मिलकर राजस्व विभाग की तरफ से हुई नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकारी स्तर पर मिलने वाला लाभ भी पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -बदायूं: यात्रियों को बैठाने में नहीं दिखाई रुचि, 35 परिचालकों का कटा मानदेय