Bareilly News: 5 तक गर्मी से नहीं राहत, 6 को हो सकती है बूंदाबांदी

Bareilly News: 5 तक गर्मी से नहीं राहत, 6 को हो सकती है बूंदाबांदी

बरेली, अमृत विचार। जिले में लोगों को अभी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 6 मई को बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है लेकिन गर्मी कम नहीं होगी। मंगलवार को दिन में तेज धूप और गर्म हवा से लोग बेहाल हो गए। इस दौरान अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने का पूर्वानुमान है। वहीं छह मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे ने फंदे पर लटककर दी जान, पत्नी से हुआ था विवाद