Auraiya: नहीं थम रहा फसलों की तबाही का सिलसिला: आग से जलकर खाक हुई किसानों की 11 बीघा गेहूं की फसल

Auraiya: नहीं थम रहा फसलों की तबाही का सिलसिला: आग से जलकर खाक हुई किसानों की 11 बीघा गेहूं की फसल

औरैया, अमृत विचार। आग से किसानों की तबाही का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। बीते दिवस बराहार में अज्ञात कारणों से लगी आग से किसानों की लगभग तीन हेक्टेयर से अधिक खड़ी गेहूं की फसल की तबाही का मंजर अभी भुला भी नहीं पाये थे कि बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसुआ में खेतों से होकर निकली विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से आधा दर्जन किसानों की गेहूं की लगभग एक हेक्टेयर खड़ी फसल आग लग जाने से जलकर तबाह हो गयी। 

गेंहूं औरैया खत्म

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर भीषण आग पर काबू पाया। आग से गनेश पुत्र हरी सिंह की एक बीघा गेहूं की फसल महेश सिंह की ढाई बीघा गेहूं की फसल नरेश की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल अहिवरन सिंह की दो बीघा गेहूं की फसल गुंजन की दो बीघा गेहूं की फसल व गोपाल की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर तबाह हो गई है। 

इस संबंध में एसडीएम हरिश्चंद्र व तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया है कि क्षेत्रीय लेखपाल को पीड़ित किसानों की तबाह हुई फसल का आंकलन करने को कहा गया है। कहा रिपोर्ट आख्या मिलने पर पीड़ित किसानों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलायी जायेगी।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: डॉ. नवल किशोर पर लगी इंडिया गठबंधन की मुहर; बोले- बड़े भाई सलमान खुर्शीद ने भी दिया आशीर्वाद