फर्रुखाबाद: भड़काऊ भाषण देने पर सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर रिपोर्ट दर्ज, जानें मामला

फर्रुखाबाद: भड़काऊ भाषण देने पर सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर रिपोर्ट दर्ज, जानें मामला

फर्रुखाबाद अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम के विरुध्द भड़काऊ भाषण देने पर लोक प्रतिनिधित्व की धारा और आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज ली गई है। 

उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट मंनोज शर्मा ने क़ायमगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कस्बा कायमगंज के मोहल्ला चिलाका थाना क्षेत्र कायमगंज में पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद तथा उनकी भतीजी मारिया आलम खां सपा नेत्री ने चुनावी जनसभा चिलाका 29.अप्रैल.24 की शाम अस्पंसख्यक समुदाय के समक्ष अल्पसंख्यको को जेहादी बन  सपा प्रत्याशी पक्ष में मतदान करने के लिये ध्रुवीकृत भाषण दिया। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।  

पुलिस ने  कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद वमारिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट की विवेचना शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-डिंपल यादव का दावा- भाजपा अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा