श्रावस्ती DM ने खेत में काटे गेहूं, क्रॉप कटिंग का लिया जायजा

श्रावस्ती DM ने खेत में काटे गेहूं, क्रॉप कटिंग का लिया जायजा

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सोमवार को विकास खंड हरिहर पुर रानी के अंतर्गत ग्राम कोकल के किसान बदई पुत्र महबूब के गाटा संख्या 267 में गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं खेत में जाकर गेंहू की फसल काट कर चल रही क्रॉप कटिंग का हाल जाना और अपने सामने गेंहू कटवाया तथा मड़ाई के बाद गेहूं का वजन भी कराकर उत्पादकता की जाँच की, जिस पर17.860 किलो ग्राम गेंहू पाया गया जो मानक के अनुरूप है।   

डीएम ने किसानों से सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने की अपील भी की। किसानों को बताया कि शासन निर्देशानुसार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/ रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त गेहॅू क्रय केन्द्रों पर उतराई, छनाई व सफाई में आने वाला व्यय अधिकतम रूपये 20 प्रति कुंतल कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा। किसान ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत उनका टोकन जनरेट होकर उन्हें एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर सूचना दी जाएगी तब किसानों का अपना गेहूं क्रय केंद्र लेकर जाना होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, लेखपाल अविनाश मिश्र, राजस्व निरीक्षक मो0 अनीस, फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -भाजपा नए संकल्प के साथ चुनाव मैदान में : वेद प्रकाश