अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, आठ देसी तमंचा बरामद

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने सोमवार तड़के अवैध रूप से शस्त्र बनाने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से आठ देसी तमंचे और अवैध हथियार बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी चार मूर्ति के पास लाल रंग की एक कार आती हुई दिखाई दी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर कार सवारों के पास से एक पिस्तौल और तीन तमंचे मिले और कार की डिग्गी से पांच निर्मित देसी तमंचे तथा तमंचे बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण और सामग्री बरामद हुई।
थाना प्रभारी के मुताबिक, इसके बाद कार सवार शाह फहद उर्फ शानु, बादल, शिवमपाल तथा सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। उनके मुताबिक, पूछताछ के दौरान फहद उर्फ़ शानू ने पुलिस को बताया कि गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में वह अपनी पत्नी के नाम से एक फैक्ट्री संचालित करता है जिसकी आड़ में वह अवैध हथियार बनाता है। शुक्ला के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह देसी तमंचे को 10 से 15 हजार रुपये में जबकि पिस्तौल को करीब 80 हजार रुपये में बेचता है।
यह भी पढ़ें;-सुपरटेक बिल्डर के प्रमुख सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज