कासगंज: जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
फोटो- घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत करते सीओ पटियाली विजय कुमार राणा
कासगंज, अमृत विचार: सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव बहरोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर नामजद आरोपियों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है। इधर पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रयास के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर फील्ड यूनिट पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
गांव बहरोजपुर निवासी जगतपाल को गोली लगी है। घटना रविवार सुबह लगभग चार बजे की है। घायल के भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि गांव के ही विक्रम, व रवि ने घटना को अंजाम दिया है। जगतपाल अपनी जमीन पर मंदिर का निर्माण करना चा रहे थे, लेकिन आरेपी निर्माण होने से रोक रहे थे। जब विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने गोली मार दी।
गोली जगतपाल के पेट में लगी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। जहां से गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ पटियाली विजय कुमार राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। गहनता से जांच की। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ पटियाली मौके पर पहुंचे। फिल्ड यूनिट भी पहुंची है। साक्ष्य एकत्रित किए हैं। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है--- राजेश कुमार, भारतीय एएसपी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: 25 हजार के इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद