कासगंज: 25 हजार के इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद

कासगंज: 25 हजार के इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद

कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने 25 हजार के फरार इनामी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासे के दौरान अपराधियों के कब्जे से 6 तमंचे एक पिस्टल और 11 अधवने तमंचे 8 करतूस और अवैध असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। 

गिरफ्तार आरोपी चंदन ठाकुर पर हत्या के प्रयास के मामले में 25 हजार का इनाम घोषित था रविवार को कासगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया पुलिस ने ततारपुर गांव के जंगल से एक 25 हजार के फरार इनामी चंदन ठाकुर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार करके अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा कर दिया।  खुलासे के दौरान पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से छह बने तमंचे, 11 अधबने तमंचे और एक पिस्टल, 8 जिंदा करतूस सहित असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

चल रहे थे फरार
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में चंदन ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, हासिम शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधी चंदन ठाकुर हत्या के प्रयास के मामले में कोतवाली कासगंज से 25 हजार का इनामी भी था। गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी कासगंज जिले के कोतवाली सदर और कोतवाली अमापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों पर लूट मारपीट सहित अन्य धाराओं में पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है। 25000 का इनामी अपराधी सहित तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया गया है---अपर्णा रजत कौशिक, एसपी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पिता की कर्मभूमि पर हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं कल्याण पुत्र राजवीर सिंह

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा