प्रतापगढ़: कार की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, कोहराम

प्रतापगढ़: कार की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, कोहराम

लालगंज, प्रतापगढ़ अमृत विचार। अज्ञात कार की टक्कर से मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

लालगंज कोतवाली के पूरे ब्रम्हचारी मोठिन निवासी राजकपूर सोनकर का 12 वर्षीय पुत्र ऋषभ धारूपुर स्थित एमपी गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। शनिवार को दोपहर ऋषभ अपने घर से सड़क पर निकला,अचानक मोठिन की ओर से खण्डवा जा रही तेज गति की कार ने उसे टक्कर मार दिया। 

दुर्घटना में ऋषभ की मौत हो गयी। वह दो भाईयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई आजाद सोनकर सात वर्ष का है। रिषभ की मौत से मां रूबी सोनकर बेहाल रहीं। पिता मुम्बई में कारोबार करते हैं। मासूम की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

सूचना मिलने पर लालगंज प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित मयफोर्स के पहुंचे। कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना ने बताया कि विधिक प्रक्रिया के बाद तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल