सुलतानपुर: खाने के दौरान मारपीट, सुलह के लिए बुला कर युवक को मार दी गोली

 सीने, पैर और हाथ में लगी है गोली, लखनऊ में जीवन मौत से जूझ रहा युवक, पुलिस ने पांच आरोपियों पर दर्ज किया नामजद मुकदमा 

सुलतानपुर: खाने के दौरान मारपीट, सुलह के लिए बुला कर युवक को मार दी गोली

कादीपुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर शाम को ढाबे पर खाने के बाद पैसा देते समय दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट हो गई। देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को समझौते के लिए बुलाकर गोली मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक का ट्रॉमा सेंटर में ईलाज चल रहा है। युवक को तीन गोलियां लगी है। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राईबिगो निवासी अनुपम सिंह एक ढाबे पर दो साथियों के साथ खाना खा रहे थे। उसी ढाबे पर कटसारी निवासी विवेक सिंह भी चार साथियों के साथ खाना खा रहे थे। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक जब अनुपम ढाबे वाले को पैसा देने गया तभी विवेक सिंह ने अनुपम को गाली गलौज देते हुए मारने लगे, तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। 

किसी तरह लोगों ने मामले को शांत कराया। रात करीब 10 बजे भगत सिंह, विवेक सिंह, रोहित सिंह, उत्कर्ष सिंह निवासी ग्राम कटसारी थाना कादीपुर आयुष सिंह (वीरू) निवासी  बडौनाडीह थाना मोतिगरपुर  द्वारा अविनाश सिंह (शुभम) को फोन करके सुलह करने के लिए बुलाया। 

आरोप है जैसे ही अविनाश सिंह (शुभम) अपने साथी लकी सिंह, विपिन उपाध्याय (विपुल) के साथ मौके पर पहुंचे तभी भगत सिंह आदि लोगो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। जिसमें शुभम सिंह लहूलुहान होकर घटना स्थल पर गिर पड़े। जान बचाते हुए साथी भाग निकले। 

हमलावरों को पकड़ने के लिए अविनाश के बड़े भाई वैभव सिंह व लव सिंह  हमलावरों की तरफ पकड़ने के लिए दौड़े, तभी हमलावर अपनी गाड़ियां से फरार हो गये। आनन फानन में परिजन शुभम को लेकर मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां गंभीर अवस्था में ईलाज चल रहा है। 

ट्रामा सेंटर में शुभम को लेकर पहुंचे वैभव सिंह ने बताया कि तीन गोलिया लगी है। सीने में, पैर और हाथ में गोली लगी है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। कादीपुर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें:-एल्विश यादव समेत आठ के खिलाफ नोएडा पुलिस ने दाखिल की 1200 पन्नौ की चार्जशीट